Sunday 25 November 2018

यूट्यूब क्या है और इसका आविष्कार किसने किया

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं यूट्यूब के बारे में ||यूट्यूब क्या है और इसका आविष्कार किसने किया कितने ई● में सब कुछ जानेंगे हम इस पोस्ट में
 यूट्यूब की कहानी YouTube Success Story Hindi

YouTube क्या हैं 
तो दोस्तो मैं आपको बता दूं यूट्यूब दुनिया के सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म हैं, शायद आप को मालूम होगा दुनिया की सबसे बड़ी सर्चिंग साइट गूगल है और उसके बाद यूट्यूब का ही नंबर आता  है , जो ग्लोबल Alexa Ranking कें दूसरे नंबर पर आते हैं, यूट्यूब सेकंड सर्चिंग साइट होने के साथ ही, दुनिया कि सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है तो चलिएं यूट्यूब के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करते हैं  और जानते हैं  यूट्यूब का इतिहास तो चलिएं इस पोस्ट को शुरू करते हैं

यूट्यूब की अविष्कार
दोस्तों मैं आप को बता दूं इस कहानी की शुरुआत होती है PayPal कंपनी से PayPal कंपनी में काम करने वाले तीन इंप्लॉयस चाड हर्ले, जावेद करीम, स्टीव चेन यह तीनों PayPal  कंपनी  में काम करते थे कुछ विवादों के कारण चाड हर्लेजावेद करीमस्टीव चेन तिनो ने PayPal कंपनी को रिजाइन कर दिया उसमें काम करना बंद कर दिया 

उसके बाद यह तीनों यानी चाड हर्लेजावेद करीमस्टीव चेन मिलकर एक डेटिंग साइट बनाया Hot Aur Not और उस साइड का काम था गर्लफ्रेंड बनाना अब मुझे विस्तार से बताने की जरूरत नहीं है आप लोग समझ गए होंगे लेकिन इसका यह आइडिया बिल्कुल ही फेल हो गया और  उसके बाद जावेद करीम गर्लफ्रेंड की Birthday थी

लेकिन किसी कारण बस बर्थडे के दिन अपने गर्लफ्रेंड से मिल नहीं आ पाया और गर्लफ्रेंड के पार्टी में शामिल भी नहीं हो पाया क्योंकि वह किसी काम से दूर गए हुए थे और  बर्थडे की  कुछ वीडियो थी और उस वीडियो का Size काफी ज्यादा Mb का हो गया था  और उनके दोस्त  जावेद करीम को वीडियो शेयर करना चाहता था ,लेेेकिन उन्होंने  बहुत कोशिश किया बर्थडे का वीडियो भेजने का लेकिन बर्थडे का  वीडियो  जावेद करीम तक  नहीं पहुंच पाए  क्योंकि  उस वक्त गूगल का आविष्कार हुआ हीं था 1990 में और उस वक्त ज्यादा साइट नहीं होने के कारण बर्थडे का वीडियो जावेद करीम तक नहीं पहुंच पाया 

तो जावेद करीम और उनके दोस्त ने मिलकर एक वेबसाइट बनाने की सोची क्योंकि वह लोग पहले भी एक वेबसाइट बनाई हुई थी हॉट और नॉट नाम से उसी वेबसाइट से इंस्पायर होकर एक नया वेबसाइट बनाया और उस वेबसाइट का नाम YouTube रखा  गया , यूट्यूब का डोमेन नेम 14 फरवरी 2005 को रजिस्टर किया गया, और इस वेबसाइट पर पेहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया , और उस वीडियो का टाइटल था Me At The Zoo  इस वीडियो को जावेद करीम ने अपलोड किया था अपने चैनल से और यह वीडियो शूट किया गया था SAN DIEGO ZOO के चिड़ियाघर में शूट किया गया था और वह वीडियो आपको  अभी भी लिम जियेगा YouTube पर

उसके बाद क्या हुआ इंटरनेट पर कोई भी वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नही होने के कारण यूट्यूब काफी  ग्रो किया उसके बाद 2005 से 2006 तक यूट्यूब को (इन्वेस्टर) विज्ञापन दाता भी मिलने लगे और दोस्तों मैं आपको बता दूं यूट्यूब का हेड ऑफिस पहले एक रेस्टोरेंट में था और शुकिया कैपिटल
ने 3.5 Milion का Investment किया YouTube पर November 2005 में उसके बाद यूट्यूब को ऑफिस लॉन्च किया गया दिसंबर 2005 में उस वक्त यूट्यूब के 67 इंप्लॉय थें

उसके बाद यूट्यूब कि पापुलैरिटी बढ़ते हुए देखकर गूगल ने उसे 13 नवंबर 2006 मैं  खरीद लिया 1.6Milion USA $ Dollor में उसके बाद मई 2005 में यूट्यूब की पार्टनर प्रोग्राम की शुरुआत हुई जो कि Google Adsense आधारित थी  इस प्रोग्राम के तहत युटुब क्रिएटर को पैसा Pay किए जाते हैं क्रिएटर के वीडियो पर जो विज्ञापन आते हैं उसी विज्ञापन का पैसा Pay करते हैं क्रिएटर को जिसे लोग मोनेटाइजेशन कहते हैं  मोनेटाइजेशन  कुछ इस प्रकार काम करते हैं 55% पैसा युटुब क्रिएटर को पे करते हैं और 45% पैसा गूगल ऐडसेंस खुद रखते हैं 
इसी प्रकार यूट्यूब दिन बा दिन Grow करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा 

और यूट्यूब ने अपना लाइव स्ट्रीमिंग स्टार्ट कर दिया था 2010 में और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यूट्यूब ने सात आईपीएल मैच का प्रसारण किया और 31 मार्च 2010 को वेबसाइट को अपडेट भी किया यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए ताकि क्रिकेटर को आसानी हो वीडियो अपलोड करने में 

YouTube के बारे में कुछ रोमांचक जानकारी
दोस्तों अब हम आपको YouTube कि कुछ ऐसे जानकारी बताएंगे जिसे पढ़कर शायद आप चौक जायेंगे यूट्यूब के बारे में कुछ ऐसे ही जानकारी हैं अमेजिंग फैक्ट्स

दोस्तों यूट्यूब पर 1 मिनट में लगभग 40 घंटे का वीडियो अपलोड किये जाते हैं 2011

दोस्तों यूट्यूब पर 1 मिनट में लगभग 60 घंटे का वीडियो अपलोड किये जाते हैं 2012

दोस्तों यूट्यूब पर 1 मिनट में लगभग 160 घंटे का वीडियो अपलोड किये जाते हैं 2015

दोस्तों यूट्यूब पर 1 मिनट में लगभग 400 घंटे का वीडियो अपलोड किये जाते हैं 2019

दोस्तों यूट्यूब पर 1 दिन में 5  Billion Video लोग देखते हैं 2019

दोस्तों यूट्यूब पर 1 दिन में  40 million users विजिट करते हैं 2019

दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि 60% मेल और 40% फीमेल YouTube इस्तेमाल करते हैं 2019

दोस्तों अगर आप यू ट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप यू ट्यूब से पैसा कमा सकते हैं शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि आने वाला समय में आप कितना कमा सकते हैं 
  • Technical Guruji महीना में ₹600000 कमाता है  
  • अमित भड़ाना 1200000 काम आता है 
  • और बीवी की वाइंस 13 लाख काम आता है 
आ भी इतना पैसा कमा सकते हैं सिर्फ आपको मेहनत करता होगा 

तो दोस्तो आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा और इस पोस्ट में जो हम आपको बताएं हैं यूट्यूब के अविष्कार के बारे में या आप अच्छे से समझ गए होंगे अगर आप समझ गए हैं और आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताइए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए अगर आपके पास कोई और क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई 100% करेंगे


1 comment:

  1. Casino Las Vegas - MapYRO
    Information, hours, directions, and 공주 출장안마 reviews for 전주 출장샵 Casino Las Vegas, located in Las Vegas, NV, 89109. Find 제주도 출장마사지 reviews and 충청북도 출장안마 discounts for 부천 출장마사지 AAA/AARP members, seniors,

    ReplyDelete